Page Loader
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं रोहित शर्मा और इशांत, गांगुली ने कही ये बातें

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं रोहित शर्मा और इशांत, गांगुली ने कही ये बातें

Nov 03, 2020
06:10 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के समापन के ठीक बाद भारतीय टीम का ऑस्ट्रलिया दौरा है। 27 नवंबर से शुरू होने वाले दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया, जिसमें चोटिल रोहित शर्मा को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। रोहित, 18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। इस बीच सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की भारतीय टीम में वापसी को लेकर बयान दिया है।

बयान

फिट होने पर रोहित को टीम में शामिल किया जा सकता है- सौरव गांगुली

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर रोहित फिट हो जाते हैं तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। टाइम्स नाउ के मुताबिक गांगुली ने कहा, "हम इशांत और रोहित की निगरानी कर रहे हैं। इशांत पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं। हम चाहते हैं कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट हो जाएं। अगर वह फिट होते हैं तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उसकी स्थिति पर फिर से विचार करेंगे।"

बयान

रोहित की चोट को लेकर आगाह कर चुके हैं रवि शास्त्री

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को लेकर कहा था कि उन्हें चोट को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। रवि शास्त्री ने रोहित की चोट को लेकर टाइम्स नाउ से कहा तह, "मैं सिलेक्शन पैनल का हिस्सा नहीं हूं। मुझे केवल मेडिकल रिपोर्ट के बारे में पता है जो कहती है कि यदि उन्होंने सावधानी नहीं बरती तो दोबारा चोटिल हो सकते हैं।"

IPL

चोटिल होने के बाद अभ्यास करते हुए देखे गए थे रोहित शर्मा

KXIP के खिलाफ रोहित चोटिल हो गए थे, उसके कुछ दिन बाद मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें रोहित अभ्यास करते हुए नजर आए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह IPL के प्ले-ऑफ मुकाबले खेल सकते हैं। अगर रोहित प्ले-ऑफ मुकाबले खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनकी वापसी की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। अभी मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज लिया गया है।

इशांत की चोट

चोटिल होकर IPL से बाहर हो गए थे इशांत शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी IPL में चोटिल होकर बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। चोट के चलते उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि, चयनकर्ता उनकी चोट पर भी नजर बनाए हुए हैं। इशांत को एक ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। इस मैच में उनका प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा था और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था।

ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर परिजन जा सकेंगे साथ

सौरव गांगुली ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी जा सकेंगे। बॉयो बबल जैसी परिस्थितियों में इस बार खिलाड़ियों के परिवारों को अनुमति दी जाएगी। बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। आगामी 27 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके बाद टी-20 सीरीज और अंत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।