सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व का नंबर वन विकेटकीपर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया था। मैच से पूर्व ही कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि साहा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स भी पंत से बेहतर है। अब कोहली के इस बयान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी सहमति जताई है।
साहा हमारा अपना लड़का है- गांगुली
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में विराट कोहली के बयान पर सहमति जताई और कहा कि रिद्धिमान साहा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। गांगुली ने कहा, "साहा हमारा अपना लड़का है। वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है। ऋषभ पंत भी सफल रहा है, लेकिन अब कोहली को तय करना है कि वह किसे लंबे समय तक खिलाता है।" बता दें कि साहा बंगाल के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
21 महीने बाद हुई है रिद्धिमान साहा की टीम में वापसी
बता दें कि साहा ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच 5 जनवरी, 2018 को दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ खेला था। इसके बाद साहा घुटने में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। साहा की गैर-मौजूदी में पार्थिव पटेल को दो टेस्ट, दिनेश कार्तिक को तीन टेस्ट और ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा 11 टेस्ट मैचों में मौका दिया गया। हालांकि, साहा की बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल्स को देखते हुए उन्हें कप्तान ने टीम में शामिल किया है।
साहा की वापसी से पहले शानदार रहा था ऋषभ पंत का प्रदर्शन
साहा की वापसी से पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को 11 टेस्ट मैचों में मौका दिया गया था। इस बीच पंत ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, वेस्टइंडीज दौर पर उनका बल्ला खामोश रहा था, लेकिन उससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड में शतक लगा कर आए थे। पंत ने अपनी विकेटकीपिंग से ऑस्ट्रेलिया में ढ़ेरो रिकॉर्ड अपने नाम किए थे और यहां तक कई रिकॉर्ड में धोनी को भी पीछे छोड़ दिया था।
ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा का टेस्ट करियर
क्रिकेट के सबसे प्रारंभिक फॉर्मेट के 32 मैचों में साहा के नाम 30.63 की औसत से 1,164 रन हैं। साहा के नाम टेस्ट में कुल 85 शिकार भी हैं। साहा अभी तक टेस्ट में तीन शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं ऋषभ पंत के नाम टेस्ट क्रिकेट के 11 मैचों में 44.35 की औसत से 754 रन हैं। पंत टेस्ट में अब तक 53 शिकार कर चुके हैं। पंत के नाम दो शतक और दो अर्धशतक भी हैं।