Page Loader
विमेंस प्रीमियर लीग: सोफी डिवाइन को RCB ने 50 लाख रुपये में खरीदा
सोफी डिवाइन को 50 लाख रुपये में खरीदा (फोटो: ट्विटर/@ICC)

विमेंस प्रीमियर लीग: सोफी डिवाइन को RCB ने 50 लाख रुपये में खरीदा

Feb 13, 2023
02:56 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 50 लाख रुपये में खरीदा है। डिवाइन टी-20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे सफल महिला ऑलराउंडर हैं। वह इस फॉर्मेट में 100 से अधिक विकेट लेने और 2,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं। 33 साल की डिवाइन के पास 250 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है जिसमें से 116 टी-20 मैच रहे हैं।

करियर

ऐसा रहा है डिवाइन का टी-20 करियर

डिवाइन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 29.50 की औसत से 2,950 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 17.45 की औसत से 110 विकेट भी हासिल किए हैं। उनकी इकॉनमी 6.34 की रही है। महिला बिग बैश लीग में डिवाइन (3,258) तीसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने तीन शतक लगाए हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने 84 विकेट अपने नाम किए हैं।