सोनी को मिले अगले 8 वर्षों के लिए क्रिकेट एशिया कप के प्रसारण के अधिकार
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने 2024 से 2031 तक सभी क्रिकेट एशिया कप टूर्नामेंट्स के मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने दी है। शाह ने कहा कि उन्हें इस ऐतिहासिक सौदे की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस डील का मूल्य पिछली डील से 70 प्रतिशत है।
शाह ने क्या कहा?
शाह ने ट्वीट कर कहा, 'एशियाई क्रिकेट परिषद की ओर से मुझे सोनी नेटवर्क इंडिया के साथ ACC की साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसके तहत उन्हें 2024 से 2031 तक सभी ACC एशिया कप टूर्नामेंट के लिए विशेष मीडिया अधिकार दिए गए हैं। पिछले चक्र से 70% से अधिक की वृद्धि के साथ यह ऐतिहासिक सौदा ACC आयोजनों के बढ़ते वैश्विक कद को रेखांकित करता है।'
कितने में हुआ सौदा?
बता दें, इस टूर्नामेंट के लिए सोनी बोली लगाने वाली अकेली ही कंपनी थी। पिछले हफ्ते दुबई में तकनीकी बोलियां पेश की गईं थीं, तब सोनी के साथ जियोस्टार (जियो और डिज्नी+ हॉटस्टार) भी वहां मौजूद थी, लेकिन शुक्रवार को हुई ई-नीलामी में जियोस्टार ने हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद सोनी ने 17 करोड़ डॉलर (करीब 1,450 करोड़ रुपये) की बेस कीमत पर ही अधिकार हासिल कर लिए।
इस दौरान खेले जाएंगे 4 एशिया कप
यह डील 2024 से 2031 तक होने वाले सभी एशिया कप के लिए हुई है। इस दौरान कुल 4 एशिया कप टूर्नामेंट खेले जाएंगे। इनमें से 2 संस्करण वनडे फॉर्मेट में और 2 संस्करण टी-20 प्रारूप में खेले जाने हैं। एशिया कप का अगला संस्करण 2025 में भारत में टी-20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 2027 में बांग्लादेश में (वनडे प्रारूप), 2029 में पाकिस्तान (टी-20 प्रारूप) और 2031 में श्रीलंका वनडे प्रारूप में टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।