भारतीय महिला क्रिकेटर तानिया भाटिया का आरोप, कहा- होटल से किसी ने उनके कीमती सामान चुराए
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने एक बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करके वापस आने वाली भाटिया ने होटल में अपने साथ चोरी होने की बात कही है। भाटिया ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि इंग्लैंड मैरियट होटल में किसी ने उनके कमरे में घुसकर उनका पर्स चुरा लिया जिसमें नकद रूपये के साथ ही उनके गहने भी रखे थे।
किसी ने कमरे में घुसकर कीमती सामान चुराया- भाटिया
भाटिया ने ट्विटर पर लिखा, "मैरियट होटल लंदन के मैनेजमेंट पर निराशा और आश्चर्य हो रहा है। कोई मेरे पर्सनल रूम में घुस गया और उसने मेरा बैग चोरी कर लिया जिसमें पैसे, कार्ड, घड़ियां और गहने थे। हाल ही में मैं भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्से के रूप में होटल में रुकी थी।" भारतीय बल्लेबाज का कहना है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा सुझाए गए होटल से इस तरह की घटना निराशाजनक है।
मांकड़िंग के कारण गर्माया सीरीज का माहौल
सीरीज के आखिरी मैच में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की शार्लेट डीन को मांकडिंग किया था। इंग्लैंड को जीत के लिए 39 गेंदों में 17 रन चाहिए थे और उनका एक विकेट शेष था। दीप्ति ने डीन को गेंद फेंकने से पहले ही काफी आगे जाते देख लिया था और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं। नियमों के मुताबिक डीन को आउट करार दिया गया, लेकिन इसके बाद क्रिकेट जगत में इसको लेकर काफी गर्मागर्मी देखने को मिल रही है।
दीप्ति को मिला है दिग्गजों का समर्थन
दीप्ति ने भारत लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनकी टीम ने डीन को कई बार बाहर निकलने के लिए चेतावनी दी थी और साथ ही अंपायरों को भी इस बारे में बताया गया था। भले ही काफी लोग दीप्ति द्वारा किए गए मांकड़िंग की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भारत के साथ ही अन्य देशों के दिग्गजों से भी समर्थन मिल रहा है।
भारतीय टीम ने जीती ऐतिहासिक सीरीज
भारतीय टीम विश्व क्रिकेट की ऐसी तीसरी टीम बन गई है जिसने इंग्लैंड को उसी के घर में क्लीन स्वीप (वनडे) किया है। ऑस्ट्रेलिया तीन बार (1998, 2001 और 2019) और न्यूजीलैंड एक बार (1996) ऐसा कर चुकी है। भारत की महिला टीम ने 23 साल के लंबे समय के बाद इंग्लैंड में कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है। हरमनप्रीत कौर 21वीं सदी में इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय महिला कप्तान बन गई हैं।