शायद कभी नहीं टूटेंगे टेस्ट क्रिकेट के ये बड़े रिकॉर्ड्स
टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुए 144 साल हो चुके हैं, लेकिन इस फॉर्मेट का रोमांच अब तक बरकरार है। दुनिया का हर क्रिकेटर क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट को खेलना चाहता है। लंबे समय से चले आ रहे टेस्ट क्रिकेट में कई क्रिकेटर्स ने लंबे समय तक हिस्सा लिया है और कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं। ऐसे मी आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट के ऐसे रिकॉर्ड्स पर जो शायद कभी नहीं टूटेंगे।
कप्तान के तौर पर लगातार सबसे अधिक मैच
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने कप्तान के तौर पर लगातार 93 टेस्ट खेले हैं। वर्तमान समय में टिम पेन ने लगातार 23 टेस्ट कप्तान के तौर पर खेले हैं। बॉर्डर के इस रिकॉर्ड का टूटना बेहद मुश्किल है।
लगातार सबसे अधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने लगातार सबसे अधिक 159 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने एलन बॉर्डर द्वारा खेले गए लगातार सबसे अधिक 153 टेस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वर्तमान समय में नाथन ल्योन ने लगातार सबसे अधिक 78 टेस्ट खेले हैं। ल्योन का करियर और उनकी उम्र को देखते हुए यह साफ है कि वह कुक के रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर उनके करीब भी नहीं पहुंच सकेंगे।
ब्रेडमैन का सबसे अधिक बल्लेबाजी औसत
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट की 80 पारियों में 99.94 की औसत के साथ 6,996 रन बनाए हैं। यदि अपनी अंतिम टेस्ट पारी में वह शून्य पर आउट नहीं होते तो उनका बल्लेबाजी औसत 100 का रहता। ब्रेडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ (61.80) का औसत सबसे बेहतरीन है, लेकिन ब्रेडमैन के सबसे बेहतरीन औसत के रिकॉर्ड का टूटना संभव नहीं लगता।
कैच और विकेटकीपिंग के रिकॉर्ड्स
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में फील्डर के रूप में सबसे अधिक 210 कैच लपके हैं। उनके अलावा केवल दो अन्य फील्डर्स ने ही 200 या उससे अधिक कैच लिए हैं। वर्तमान समय में जो रूट (134) सबसे अधिक कैच लेने वाले फील्डर हैं, लेकिन उनका भी द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल है। मार्क बाउचर ने विकेटकीपर के रूप में सबसे अधिक 555 शिकार किए हैं। वर्तमान समय में बीजे वाटलिंग ने सबसे अधिक 257 शिकार किए हैं।
सबसे अधिक टेस्ट खेलने का सचिन का रिकॉर्ड
पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने 168-168 टेस्ट खेले हैं। वर्तमान समय में जेम्स एंडरसन (160) सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। एंडरसन इसी साल जुलाई में 39 साल के हो जाएंगे और एक तेज गेंदबाज के रूप में इस पड़ाव पर 40 और टेस्ट खेलना उनके लिए काफी मुश्किल होगा।