पिंक बॉल टेस्ट के ऐसे दिलचस्प रिकॉर्ड्स, जो शायद ही आप जानते होंगे
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत दर्ज की है और 1 में शिकस्त झेली है। इस बीच पिंक बॉल टेस्ट के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
ट्रेविस हेड के नाम पर है ये अनचाहा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज ट्रेविस हेड इसी साल ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे। वह दोनों पारियों में पहली-पहली गेंदों पर आउट (गोल्डन डक) हुए थे। ऐसे में हेड पिंक बॉल टेस्ट में किंग पेयर हासिल करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने थे। इसके साथ-साथ वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट इतिहास में किंग पेयर हासिल करने वाले एडम गिलक्रिस्ट और रेयान हैरिस के बाद सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने थे।
अब तक 2 बल्लेबाजों ने लगाए हैं तिहरे शतक
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (335* बनाम पाकिस्तान, 2019) और पाकिस्तान के अजहर अली (302* बनाम वेस्टइंडीज, 2016) ही तिहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इनके अलावा इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (243 बनाम वेस्टइंडीज, 2016) दोहरा शतक लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं। विराट कोहली शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी।
इन 3 गेंदबाजों ने लिए हैं मैच में 10 विकेट हॉल
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में कुल 11 विकेट (6/38 और 5/32) लिए थे। वह किसी एक पिंक बॉल टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा पैट कमिंस और देवेंद्र बिशू ने मैच में 10 विकेट हॉल लिए थे। कमिंस ने जनवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 62 रन देते हुए 10 विकेट लिए थे। बिशु ने 174 रन देते हुए 10 सफलताएं (बनाम पाकिस्तान, 2016) हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जीते हैं अपने सभी पिंक बॉल टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड पर 7 मैच पिंक बॉल से खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। भारत को भी अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में ही भिड़ना है। ऐसे में भारतीय टीम नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 11 जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 में शिकस्त झेली है। इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल टेस्ट में हराकर उनका विजय रथ रोका था।
पिंक बॉल टेस्ट के कुछ अन्य रिकॉर्डस
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले पिंक बॉल टेस्ट में करारी शिकस्त मिली थी। उस मैच में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 पर सिमट गई थी। यह पिंक बॉल टेस्ट में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। इसके साथ-साथ यह भारतीय टीम का टेस्ट में न्यूनतम स्कोर भी है। इंग्लैंड (58 और 81) और वेस्टइंडीज (93 और 77) ही ऐसी टीमें हैं जो डे-नाइट टेस्ट में 2 बार 100 से नीचे आउट हुई हैं।
अब तक एक भी पिंक बॉल टेस्ट नहीं हुआ है ड्रॉ
अब तक कुल 22 टेस्ट पिंक बॉल से खेले गए हैं और सभी के परिणाम हार-जीत में आए हैं। कोई भी मैच ड्रॉ नहीं हुआ है। इनमें से सिर्फ 5 मैच पांचवें दिन तक गए हैं, जबकि 2 मैच 2 दिन में समाप्त हुए हैं।