अगली खबर

पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट करने वालों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 20, 2023
05:50 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट करना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल को भारी पड़ गया है। सपना और तीन अन्य लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
शॉ के दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने 143, 148, 149, 384, 437, 504 और 506 धाराओं में मामला दर्ज किया था।
कुल आठ लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हुई थी। यह मामला 16 दिसंबर की रात का है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
मामला
क्या था पूरा मामला?
शॉ के दोस्त की शिकायत के मुताबिक, उनकी लग्जरी कार को सपना और उनके दोस्तों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया और उनसे 50,000 रुपये की मांग भी की थी। पैसे नहीं देने पर गलत तरीके से फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगा है।
सपना ने आरोपों से इंकार किया था और शॉ पर ही मारपीट का आरोप लगाया था।
अब तक शॉ की ओर से इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है।