स्नेह राणा टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला स्पिनर बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में बड़ा कारनामा किया है। दरअसल, इस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट में कुल 10 विकेट (10/188) चटकाए हैं। वह किसी टेस्ट मुकाबले में ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला स्पिनर बनी हैं। दिलचस्प रूप से राणा ने पहली पारी में 8 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में दूसरा विकेट लेते ही ये उपलब्धि हासिल की।
झूलन गोस्वामी के बाद 10 विकेट लेने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला बनी राणा
भारतीय महिला गेंदबाजों में राणा से पहले सिर्फ झूलन गोस्वामी ने किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए थे। पूर्व भारतीय दिग्गज गोस्वामी ने 2006 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टांटन में खेले गए मैच में कुल 78 रन देते हुए 10 विकेट चटकाए थे। गोस्वामी ने दोनों पारियों में 5-5 सफलताएं हासिल की थी। दिलचस्प रूप से भारतीय टीम ने वो मुकाबला 5 विकेट से जीता था।
राणा ने पहली पारी के दौरान चटकाए थे 8 विकेट
राणा ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 77 रन देते हुए 8 विकेट चटकाए थे। यह किसी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले भारत की पूर्व गेंदबाज नीतू डेविड ने 1995 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 53 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। इसी सूची में गार्गी बनर्जी (6/9 बनाम न्यूजीलैंड, 1985) तीसरे, डायना एडुल्जी (6/64 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1984) चौथे और शुभांगी कुलकर्णी (6/99 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977) 5वें पायदान पर हैं।
ऐसा है राणा का टेस्ट करियर
राणा ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 4 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं, जिसकी 7 पारियों में 20.95 की औसत से 23 विकेट नाम किए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 5 पारियों में 30.25 की औसत से 121 रन भी बना चुकी हैं। इसमें 80* रन की पारी एकमात्र अर्धशतक रही है। वह 1 बार शून्य पर भी आउट हुई हैं।
भारत ने जीता एकमात्र टेस्ट
भारत ने शफाली वर्मा (205) के दोहरे शतक और स्मृति मंधाना (149) के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 603/6 पर घोषित की थी। जवाब में राणा की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम सिर्फ 266 रन पर सिमट गई। फॉलऑन खेलने पर मजबूर मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में लौरा वोल्वार्ड्ट और सुने लुस के शतकों की बदौलत 373 रन बनाए। आखिर में जीत के लिए मिले 37 रन के लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल किया।