LOADING...
स्मृति मंधाना WBBL में करेंगी एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डेब्यू, जानिए आंकड़े
एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डेब्यू करेंगी स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना WBBL में करेंगी एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डेब्यू, जानिए आंकड़े

Nov 08, 2024
06:32 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला बिग बैश लीग (WBBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज को शनिवार को गाबा में ब्रिसबेन हीट के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। यह घोषणा शुक्रवार को मंधाना के स्ट्राइकर्स टीम में शामिल होने के बाद की गई, जिससे उनके क्रिकेट करियर में एक नया अध्याय शुरू हो गया।

बदलाव

मंधाना और पैटरसन को मिली टीम में जगह

मंधाना को ब्रिजेट पैटरसन के साथ स्ट्राइकर्स टीम में शामिल किया गया। इन दोनों को एलेनोर लारोसा और एनी ओ नील की जगह टीम में जगह मिली है। टूर्नामेंट में स्ट्राइकर्स की शुरुआत खराब रही है, वह दो अंकों और -0.900 के नेट रन रेट के साथ तालिका में सबसे नीचे है। स्ट्राइकर्स ने अब तक अपने 4 मैचों में से 3 में हार का सामना किया है, लेकिन ब्रिसबेन हीट के खिलाफ टीम को वापसी की उम्मीद है।

रिकॉर्ड

WBBL में मंधाना का रहा है शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि स्ट्राइकर्स WBBL में मंधाना की चौथी टीम होगी। इस लीग में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह लीग में अब तक 38 मैचों में 24.50 की औसत और 130.01 की स्ट्राइक रेट से 784 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनके इसी प्रदर्शन के कारण स्ट्राइकर्स ने उन्हें अपने दल में शामिल किया है। ऐसे में मंधाना फिर से शानदार प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता दिखाना चाहेंगी।