स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया अपना दूसरा वनडे शतक, हासिल की ये उपलब्धि
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (105) खेली। यह उनके वनडे करियर का कुल नौवां शतक रहा। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के विरुद्ध वनडे में दूसरा शतक रहा। ऑस्ट्रेलिया की दमदार तेज गेंदबाजी के खिलाफ मंधाना ने वाका के मैदान पर जोरदार पारी खेली। आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही मंधाना की पारी
जीत के लिए मिले 299 रन का पीछा करते हुए भारत ने 16 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। खराब शुरुआत के बाद मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखते हुए 103 गेंदों में शतक पूरा किया। वह 109 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हुई। इस बीच उन्हें हरलीन देओल का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की।
एक साल में 4 शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना
मंधाना के लिए यह साल शानदार बीता है। वह इस साल अब तक 4 शतक लगा चुकी हैं। इसके साथ ही वह किसी एक साल में वनडे में 4 शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। उन्होंने 2024 में 10 मैचों की 10 पारियों में 66.55 की औसत और 97.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 599 रन बनाए हैं। वह 4 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं।
मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा शतक लगाया
मंधाना को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 16 वनडे मैचों में 38.50 की औसत के साथ 616 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्होंने अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 403 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।
शानदार रहा है मंधाना का वनडे करियर
मंधाना ने साल 2013 में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 91 मैच की इतनी ही पारियों में लगभग 45 की औसत से 3,812 रन अपने नाम कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 136 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 शतकों के अलावा 27 अर्धशतक भी जड़े हैं। वह मिताली राज के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रन वाली भारतीय महिला बल्लेबाज हैं।