Page Loader
स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में लगाया पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
स्मृति मंधाना ने 85 गेंदों पर 59 रन बनाए (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIWomen)

स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में लगाया पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jul 22, 2023
03:29 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे वनडे में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 85 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 26वां और बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक है। सीरीज के पहले दो वनडे में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। मंधाना ने पहले वनडे में 12 गेंदों पर 11 रन और दूसरे वनडे में 58 गेंदों पर 36 रन बनाए थे।

आंकड़े

टी-20 सीरीज में नहीं चला था स्मृति का बल्ला

दोनों टीमों के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में भी मंधाना ने का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने पहले टी-20 में 34 गेंदों पर 38 रन, दूसरे टी-20 में 13 रन और तीसरे टी-20 में 1 रन बनाया था। मंधाना वनडे में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिल क्रिकेटर हैं। उन्होंने 80 वनडे की 80 पारियों में 42.95 की औसत और 83.28 की स्ट्राइक रेट से 3,179 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं।