
स्मृति मंधाना ने खेला 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच, जानिए उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में एक खास उपलब्धि हासिल की है।
मंधाना गुरुवार को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 200वां मैच खेलने मैदान में उतरी।
उन्होंने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया।
भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है जहां वह 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है।
आइए मंधाना के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मंधाना के क्रिकेट करियर पर एक नजर
मंधाना ने 4 टेस्ट, 77 वनडे मैच और 118 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
7 टेस्ट पारियों में उन्होंने 46.42 की औसत और 52.58 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं।
वनडे क्रिकेट में उनके नाम 43.28 की औसत और 83.91 की स्ट्राइक रेट से 3,073 रन दर्ज हैं। उन्होंने 5 शतक और 25 अर्धशतक जमाए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 27.69 की औसत से 2,853 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक मंधाना के नाम
भारतीय स्टार मंधाना (22) महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाली खिलाड़ी हैं।
उनसे अधिक अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सूजी बेट्स के नाम दर्ज है। कीवी खिलाड़ी ने 146 मैचों में अब तक 27 अर्धशतक जमाए हैं।
इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं जिन्होंने 86 मैचों में 21 अर्धशतक जमाए हैं। भारतीयों में मंधाना के बाद पूर्व कप्तान मिताली राज (17) का नंबर है।
रिपोर्ट
मंधाना के नाम दर्ज हैं ये खास उपलब्धियां
टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मंधाना और शफाली वर्मा के नाम दर्ज है।
इन दोनों ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जनवरी, 2021 में खेले ब्रिस्टल टेस्ट के दौरान 167 रनों की साझेदारी निभाई थी।
वनडे क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए तीसरे सबसे बड़ी साझेदारी मंधाना और हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज है।
दोनों ने मार्च, 2022 में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 184 रन जोड़े थे।
रिपोर्ट
खराब दौर से गुजर रही हैं मंधाना
सलामी बल्लेबाज मंधाना इस समय अपने करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रही हैं।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण से चली आ रही उनकी खराब फॉर्म अब तक जारी है।
WPL 2023 से लेकर अब तक वह 11 पारियों में केवल 201 रन बना पाई हैं। इस दौरान वह एक अर्धशतक तक जमाने को तरस गई हैं।
उनकी पिछली 11 पारियां इस प्रकार रही हैं- 35, 23, 18, 4, 8, 0, 37, 24, 38, 13 और 1