विमेंस प्रीमियर लीग: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ी स्मृति मंधाना, शुरू किया अभ्यास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की तैयारी शुरू कर दी है। स्मृति अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ गई हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। महिला टी-20 विश्व कप खेलकर लौटने के बाद स्मृति ने कुछ दिन का ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह दोबारा अभ्यास शुरू कर चुकी हैं। टीम के सभी खिलाड़ी इकट्ठा हो चुके हैं।
लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं स्मृति
RCB ने नीलामी में स्मृति को 3.4 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था और लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बनाया था। उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। RCB को पहला मैच 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। टीम में एलिस पेरी, हीथर नाइट और सोफी डिवाइन के रूप में बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। रेणुका सिंह और मेगन शूट तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगी।