Page Loader
स्मृति मंधाना का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 180+ लक्ष्य का पीछा करते समय शर्मनाक रहा है प्रदर्शन
स्मृति मंधाना ने पहले टी-20 में बनाए थे 6 रन (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

स्मृति मंधाना का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 180+ लक्ष्य का पीछा करते समय शर्मनाक रहा है प्रदर्शन

Dec 08, 2023
03:09 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टी-20 शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 159 रन ही बन सकी थी। स्मृति मंधाना ने मुकबाले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने 7 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए थे।

आंकड़े

इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 666 रन

मंधाना का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 180+ लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। इस दौरान उन्होंने 3, 11, 79, 16, 4 और 6 रन बनाए हैं। मंधाना ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39.17 की औसत से 666 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 79* रन रहा है। मंधाना ने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 279 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मंधाना का प्रदर्शन

मंधाना ने 5 अप्रैल, 2013 को बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 123 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 119 पारियों में 2,940 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 27.22 की और स्ट्राइक रेट 122.96 की रही है। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम 22 अर्धशतक हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मे उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है। वह हरमनप्रीत कौर (3,180) के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं।