वेस्टइंडीज बनाम भारत: स्मृति मंधाना ने बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड्स, कोहली को छोड़ा पीछे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को उनके ही घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से हरा दी है। बुधवार को तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने 195 रनों के स्कोर का पीछा 42.1 ओवर में करके सीरीज़ अपने नाम की। स्मृति मंधाना (74) ने भारत के लिए बेहतरीन पारी खेली और इसी दौरान उन्होंने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। जाने मंधाना द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स।
मंधाना ने हासिल किए कई कीर्तिमान
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज मंधाना ने वनडे में स्कोर का पीछा करते हुए लगातार सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में स्कोर का पीछा करते हुए लगातार अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया। मंधाना ने स्कोर का पीछा करते हुए अपनी पिछली नौ पारियों में 110.5 की शानदार औसत के साथ 663 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर का 17वां अर्धशतक भी लगाया।
मंधाना ने पूरे किए 2,000 वनडे रन
अपने 51वें मैच में मंधाना (2,025) ने 2,000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। वनडे में 2,000 रन पूरा करने वाली वह पांचवी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
मंधाना ने गांगुली, सिद्धू और कोहली को छोड़ा पीछे
मंधाना भारत के लिए पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में दूसरी सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने 52 पारियों में यह कारनामा करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने भी 2,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 52 पारियां खेली थीं। वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली को इसके लिए 53 पारियां लगी थीं। शिखर धवन (48 पारियां) ने सबसे तेज यह कारनामा किया है।
मंधाना ने बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और मेग लेनिंग के बाद मंधाना महिला क्रिकेट में तीसरी सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। क्लार्क ने मात्र 41 पारियों में 2,000 वनडे रन पूरे करके यह रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। मेग लेनिंग को इस लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 45 पारियां खेलनी पड़ी थी। पुरुष क्रिकेट में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला (40 पारियां) ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।
मंधाना ने जेमिमा के साथ की 141 रनों की ओपनिंग साझेदारी
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में विंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मंधाना ने जेमिमा रोड्रिगेज के साथ 141 रन की ओपनिंग साझेदारी की और भारत ने मुकाबला छह विकटों से अपने नाम किया। यह मंधाना का लगातार तीसरा अर्धशतक था और उन्होंने इससे पहले फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 63 और 66 का स्कोर बनाया था। जेमिमा ने 69 रनों की पारी खेली जिसमें छह बाउंड्री शामिल थी।