
ICC वनडे रैंकिंग: स्मृति मंधाना बनी विश्व की नंबर वन महिला बल्लेबाज़
क्या है खबर?
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ICC वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाली मंधाना शनिवार को जारी ICC वनडे रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर विश्व की नंबर वन बल्लेबाज़ बनी।
मंधाना ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 196 रन बनाएं, जिसकी बदौलत वह 751 प्वाइंट के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं।
वनडे क्रिकेट
2018 से गज़ब की फॉर्म में हैं मंधाना
मंधाना ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में एक शतक और अर्धशतक जड़ा, जिसकी बदौलत उन्होंने वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 681 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं और ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग वनडे रैंकिंग में 675 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
मंधाना 2018 की शुरूआत से ही गज़ब की फॉर्म में हैं। 2018 से अबतक 15 वनडे मैचों में उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाएं हैं।
वनडे रैंकिंग
इन खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी हुआ बदलाव
मंधाना के अलावा न्यूज़ीलैंड की कप्तान एमी सैटरवेट को भी वनडे सीरीज़ में रन बनाने का फायदा मिला है।
तीन मैचों की सीरीज़ में दो अर्धशतक लगाने वाली सैटरवेट 10 स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। साथ ही सूजी बेट्स भी छठे पायदान पर पहुंच गई हैं।
वहीं पहले वनडे में 81 रनों की पारी खेलने वाली जेमिमा 64 पायदान की छलांग लगाकर 61वें पायदान पर पहुंच गई हैं।
गेंदबाज़ी रैंकिंग
गेंदबाज़ी रैंकिंग में भारत की अनुभवी गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी टॉप 5 में शामिल
दूसरे वनडे में तीन विकेट लेने वाली अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। झूलन गेंदबाज़ी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
वहीं स्पिन गेंदबाज़ पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने 5-5 पायदान की छलांग लगाकर क्रमश: 8वां और 9वां स्थान हासिल किया है। पूनम ने वनडे सीरीज़ में 6 जबकि दीप्ति ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।
एकता बिष्ट 9 पायदान की छलांग लगाकर 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं।