टीम की कप्तानी के लिए एकमात्र विकल्प नहीं हैं स्मिथ- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का अब दोबारा से टीम का कप्तान बनना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने यह स्पष्ट किया है कि टीम के कप्तानी पद के लिए कई और युवा खिलाड़ी हैं, सिर्फ स्मिथ एकमात्र विकल्प नहीं हैं। बता दें साल 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से स्मिथ को कप्तानी पद से हटा दिया गया था।
हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं जो कप्तानी कर सकते हैं- एडिंग्स
एडिंग्स ने कहा कि स्मिथ जब जिम्मेदारी संभाल रहे थे तो अच्छे कप्तान थे, लेकिन अब यह सिर्फ उनका विषय नहीं रहा है। उन्होंने आगे कहा, "सबसे पहले हमें मेग लैनिंग, आरोन फिंच और टिम पेन के रूप में तीन शानदार कप्तान मिले। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं जो कप्तानी कर सकते हैं। तो यह सिर्फ स्टीव के बारे में नहीं होना चाहिए, बल्कि जो सबसे अच्छा है उस बारे में होना चाहिए।"
अब कप्तानी के पात्र हैं स्मिथ
मध्यक्रम के बल्लेबाज स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के लिए पात्र हैं, क्योंकि इस साल मार्च में उनकी कप्तानी पर लगा प्रतिबंध भी समाप्त हो गया था। स्मिथ को बॉल टेम्परिंग (मार्च 2018) मामले में दोषी पाए जाने के पर एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा उन पर दो साल के लिए कप्तानी का भी प्रतिबंध लगा था। बता दें स्मिथ ने IPL 2020 में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी।
पेन के उत्तराधिकारी को चुनने की अभी जरुरत नहीं- एडिंग्स
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन 36 साल के हैं। ऐसे में उनके बाद टीम की अगुवाई कौन करेगा, टीम प्रबंधन के सामने यह सवाल उठते रहे हैं। इस बारे में एडिंग्स ने आगे कहा, "पिछले कुछ सालों में हमने कई खिलाड़ियों को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है और जब पेन के उत्तराधिकारी को चुनने का सही समय आएगा तो हम चयनकर्ताओं की सिफारिश पर गौर किया जाएगा।"
स्मिथ के बाद पेन और फिंच को मिली थी कप्तानी की जिम्मेदारी
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ की कप्तानी पर प्रतिबंध लगा था। जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने लिमिटेड ओवर्स में आरोन फिंच जबकि टेस्ट फॉर्मेट में टिम पेन को अपना नियमित कप्तान नियुक्त किया था।
दोबारा कप्तान बनाने से पहले स्मिथ को कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा- लैंगर
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा था कि स्मिथ को दोबारा से टीम का कप्तान बनाने से पहले कुछ चीजों से गुजरना होगा। उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, "हमने कई चीजों के बारे में बात की और कई विकल्पों पर विचार किया। स्मिथ ने पहले भी शानदार कप्तानी की है। उन्हें दोबारा कप्तान बनाने से पहले कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा। फिलहाल वो बिना किसी भूमिका के लीडरशिप दिखाने के लिए सभी सही चीजें कर रहे हैं।"
ऐसे रहे हैं स्मिथ की कप्तानी के आंकड़े
स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को 34 टेस्ट में से 18 में टीम को जीत मिली है। वहीं 10 मुकाबलों में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है। छह मैच ड्रा रहे हैं। दूसरी तरफ उनकी कप्तानी में 51 वनडे में से 25 में जीत, जबकि 23 में टीम को हार मिली है। स्मिथ ने सिर्फ आठ टी-20 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को चार में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है।