Page Loader
वर्तमान समय में स्मिथ बेस्ट, ब्रेडमैन जैसे बन सकते हैं- ब्रेट ली

वर्तमान समय में स्मिथ बेस्ट, ब्रेडमैन जैसे बन सकते हैं- ब्रेट ली

लेखन Neeraj Pandey
May 26, 2020
07:39 pm

क्या है खबर?

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में कौन बेहतर बल्लेबाज है, इसको लेकर लंबे समय से क्रिकेट के दिग्गजों के बीच डिबेट चल रही है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि स्मिथ अपने करियर में जिन चीजों से गुजरे हैं उन्हें देखते हुए वह स्मिथ को कोहली से बेहतर मानते हैं। ली ने यह भी कहा है कि डॉन ब्रेडमैन जितने बेहतरीन बल्लेबाज थे स्मिथ भी वैसे ही बल्लेबाज बन सकते हैं।

बयान

कोहली और स्मिथ में बेस्ट चुनना कठिन- ली

जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पोम्मी म्बांग्वा के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान 76 टेस्ट में 310 विकेट लेने वाले ली ने कहा कि दोनों बल्लेबाजों में इतनी क्वालिटी है कि इनमें बेस्ट पिक करना काफी कठिन है। उन्होंने आगे कहा, "कोहली तकनीकी रूप से काफी सक्षम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी, लेकिन आज के समय में ऐसा कर पाना मुश्किल है। वह अपनी साइड के बेहतरीन लीडर हैं।"

बेस्ट का चुनाव

जिन परिस्थितियों से गुजरे उसे देखते हुए स्मिथ हैं बेस्ट- ली

221 वनडे में 380 विकेट लेने वाले ली ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में स्मिथ ने काफी तरक्की की है और पिछले 12 महीनों में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली है। उन्होंने कहा, "फिलहाल मैं स्मिथ को चुनुंगा क्योंकि वह जिस दौर से गुजरे हैं और जिन चुनौतियों से पार पाना पड़ा है। मेरे ख्याल से स्मिथ उतने ही बेहतर हो सकते हैं जितने डॉन ब्रेडमैन हुआ करते थे।"

बैन

12 महीनों तक क्रिकेट से दूर थे स्मिथ

2018 में स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जोहॉन्सबर्ग टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसी थी। कैमरुन बैंक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे पर देखा गया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद स्मिथ के साथ ही उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को भी 12 महीनों के लिए बैन किया गया था। बैंक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का बैन लगाया गया था।

प्रदर्शन

स्मिथ ने की शानदार वापसी, कोहली लगातार बना रहे रन

12 महीनों का बैन समाप्त होने के बाद स्मिथ ने एशेज 2019 के रूप में पहली टेस्ट सीरीज़ खेली थी। स्मिथ ने चार मैच की सात पारियों में 110.57 की औसत के साथ सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 774 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक, दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे। कोहली 2017, 2018 और 2019 में लगातार तीन साल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।