ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वॉर्नर-स्मिथ की मौजूदगी भारत के लिए कड़ी चुनौती होगी- द्रविड़
इस साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है और दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज़ का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है और दौरे पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेला जाना है। पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि यह सीरीज़ साल की मार्की सीरीज़ होगी और डेविड वॉर्नर तथा स्टीव स्मिथ की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए कड़ी चुनौती होगी।
यह साल की मार्की सीरीज़ होगी- द्रविड़
सोनी स्पोर्ट्स के फेसबुक पेज पर लाइव शो पिट स्टॉप पर द्रविड़ ने कहा कि पिछली बार भारत के विजयी होने के कारण इस बार सीरीज़ काफी रोमांचक होने वाली है। उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया इस बार अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगी। यह साल की मार्की सीरीज़ है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम सामान्य स्थिति में होंगे या फिर इतनी अच्छी स्थिति में होंगे कि मैच खेले जा सकें।"
71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीता था भारत
2018-19 दौरे पर भारत ने 2-1 से सीरीज़ पर अपना कब्जा जमाया था और 71 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने में सफलता हासिल की थी। 1947/48 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 टेस्ट सीरीज़ खेली हैं जिसमें से आठ में उन्हें हार मिली है और तीन सीरीज़ ड्रॉ रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 48 टेस्ट खेले हैं जिसमें केवल सात में उन्हें जीत मिली है।
स्मिथ-वॉर्नर की वापसी भारत के लिए होगी कड़ी चुनौती
द्रविड़ ने कहा कि स्मिथ और वॉर्नर की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया की ताकत बढ़ गई है और इस बार भारत के लिए कठिनाईयां बढ़ जाएंगी। उन्होंने आगे कहा, "टीम पर अपने प्रभाव के कारण स्मिथ और वॉर्नर को मिस करना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी बात थी। वे महान बल्लेबाज हैं और उन्होंने काफी ज़्यादा रन बनाए हैं। आपने देखा कि स्मिथ ने एशेज में कैसा प्रभाव डाला था। हालांकि, भारत के पास उनसे निपटने के लिए पर्याप्त ताकत है।"
पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया था भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पिछले महीने ही भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल घोषित किया था। शेड्यूल के हिसाब से दौरे की शुरुआत 11 अक्टूबर को टी-20 सीरीज़ के साथ होगी तो वहीं टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत तीन दिसंबर को होगी। सीरीज़ का आखिरी टेस्ट डे-नाइट होगा और यह तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। हालांकि, CA ने साफ कर दिया है कि परिस्थितियों के हिसाब से शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टी-20: 11 अक्टूबर, ब्रिसबेन। दूसरा टी-20: 14 अक्टूबर, कैनबेरा। तीसरा टी-20: 17 अक्टूबर, एडिलेड। पहला टेस्ट: 3-7 दिसंबर, ब्रिसबेन। दूसरा टेस्ट: 11-15 दिसंबर, एडिलेड। तीसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न। चौथा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी। पहला वनडे: 12 जनवरी, पर्थ। दूसरा वनडे: 15 जनवरी, मेलबर्न। तीसरा वनडे: 17 जनवरी, सिडनी।