सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25: अजिंक्य रहाणे शतक से चूके, लगातार तीसरे मैच में लगाया अर्धशतक
इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई क्रिकेट टीम ने बड़ौदा क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया। मुंबई ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में 159 रन के लक्ष्य को 17.2 ओवर में हासिल किया। मुंबई की जीत में अजिंक्य रहाणे की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 98 रन की पारी खेली। आइए उनकी द्वारा खेली गई पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
जोरदार रही रहाणे की पारी
मुंबई से पारी की शुरुआत करने आए रहाणे ने सिर्फ 28 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हार्दिक पांड्या समेत विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निलकने वाली लगातार तीसरी 50+ रन की पारी रही। वह 56 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 98 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (46) के साथ मिलकर 88 रन की साझेदारी भी निभाई।
मुंबई के लिए नॉकऑउट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने रहाणे
भले ही रहाणे शतक बनाने से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में मुंबई के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। बता दें कि नॉकऑउट मैचों में उनसे बड़ी पारी पंजाब के शुभमन गिल (126) और अनमोलप्रीत सिंह (113), दिल्ली के रजत भाटिया (113*) और हैदराबाद के अक्षत रेड्डी (105*) ने खेली हैं।
इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रहाणे
मौजूदा सीजन में रहाणे ने 8 मैचों की 7 पारियों में 61.71 की औसत और 169.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 432 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 98 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 400 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है। उनके बाद इस सूची में बिहार के सकीबुल गनी हैं, जिन्होंने 7 पारियों में 353 रन बनाए हैं।
शानदार है रहाणे का टी-20 करियर
रहाणे ने अपने टी-20 करियर में अब तक 270 मैच खेले हैं, जिसमें 29.63 की औसत और 123.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,815 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 105* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम से अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 20 मैचों में 20.83 की औसत और 113.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 375 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।