फिर से घरेलू क्रिकेट खेल सकेंगे श्रीलंका के मेंडिस, गुनाथिलका और डिकवेला, SLC ने प्रतिबंध हटाया
इंग्लैंड दौरे पर बॉयो-सेक्योर बबल तोड़ने के आरोपित कुशल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दुनष्का गुनाथिलका को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने जुलाई में एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके आलावा इन खिलाड़ियों पर छह महीने तक घरेलू क्रिकेट का भी प्रतिबंध लगाया गया था। अब SLC ने इन तीनों खिलाड़ियों को राहत देते हुए उन पर लगे घरेलू क्रिकेट के प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है।
अगले महीने से घरेलू क्रिकेट खेलने के योग्य होंगे प्रतिबंधित खिलाड़ी
SLC के सचिव मोहन डी सिल्वा ने इसकी पुष्टि की है। डिसिल्वा ने कहा कि जुर्माना भरने के बाद तीनों खिलाड़ी अगले महीने से अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलना शुरू कर सकते हैं। बोर्ड ने बायो-बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए तीनों खिलाड़ियों पर 10 मिलियन श्रीलंकाई रुपये का जुर्माना लगाया था। घरेलू क्रिकेट से प्रतिबंध को जल्दी हटाने का निर्णय बीते मंगलवार (12 अक्टूबर) को बोर्ड की बैठक के दौरान लिया गया।
बॉयो-बबल तोड़ने के आरोप में निकाले गए थे तीनों खिलाड़ी
जून में इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज शुरु होने से ठीक पहले कुशल मेंडिस, दुनष्का गुनाथिलका और निरोशन डिकवेला को होटल के बाहर घूमते पाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद इन खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से वापस श्रीलंका भेज दिया गया था। इन खिलाड़ियों को श्रीलंका भेजने के बाद ही एक जांच कमेटी तैयार कर दी गई थी। खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था।
पहले भी कई तरह की सजा झेल चुके हैं गुनाथिलका
गुनाथिलका पहली बार मुश्किल में नहीं फंसे हैं। 2017 में गलत व्यवहार के कारण उन्हें छह मैचों के लिए निलंबित किया गया था। रात में देर तक पार्टी करने के कारण उन्होंने ट्रेनिंग सेशन मिस कर दिया था। एक अन्य मामले में वह मैच के दिन ट्रेनिंग सेशन पर बिना अपना किट बैग लिए ही पहुंच गए थे। 2018 में कथित यौन दुर्व्यवहार मामले में भी उन्हें निलंबित किया गया था।
विश्व कप के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम
एक साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध के चलते ये तीनों खिलाड़ी आगामी विश्व कप के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं। वहीं विश्व कप में श्रीलंका की कमान दासुन शनाका संभालेंगे। विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, पथुम निशंका, अविष्का फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, अकिला धनंजय, भानुका राजपक्षे, चरित असलांका, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू मदुशंका और महेश दीक्षाना।