बाबर आजम का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होने वाली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के अंतर्गत खेली जाने वाली इस सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।
बता दें बाबर का यह पहला श्रीलंका का दौरा है, जिसे वह हर हाल में यादगार बनाने का प्रयास करेंगे।
इस बीच बाबर के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बाबर बनाम श्रीलंका
बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ 60 की औसत से रन बनाए हैं
बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक चार टेस्ट में 60.20 की औसत से 301 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है।
उन्होंने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में 262 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था।
बता दें मेजबान पाकिस्तान ने वह टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।
WTC
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बाबर प्रदर्शन?
बाबर WTC 2021-23 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने मौजूदा चक्र में अब तक 62.00 की औसत से 682 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
बाबर, हालांकि, सूची में कुल मिलाकर नौवें स्थान पर है।
जो रूट (1,744), जॉनी बेयरस्टो (1,218), उस्मान ख्वाजा (888), लिटन दास (883), क्रेग ब्रैथवेट (752), दिमुथ करुणारत्ने (729), ऋषभ पंत (720), और डेरिल मिचेल (709) उनसे आगे हैं।
टेस्ट करियर
ऐसा है बाबर का टेस्ट करियर
बाबर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 45.98 की औसत से 2,851 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी (196) खेली थी।
घर पर बाबर ने 83.36 की औसत और चार शतकों की मदद से 917 रन बनाए हैं।
घर से बाहर विदेशों में उन्होंने 37.02 की औसत के साथ 1,407 रन बनाए हैं।
इसके अलावा न्यूट्रल वेन्यू पर उनके 527 रन हैं।
जानकारी
3,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं बाबर
बाबर (2,851) आगामी सीरीज में अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट रनों के मामले में वसीम अकरम (2,898) और तौफीक उमर (2,963) से आगे निकल सकते हैं।