प्रभात जयसूर्या की गेंदबाजी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बन सकती है मुसीबत, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 16 जुलाई से होने जा रहा है। यह मुकाबला श्रीलंका के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है। श्रीलंका के पास प्रभात जयसूर्या जैसे स्पिन गेंदबाज हैं, जो पाकिस्तान को काफी परेशानी में डाल सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े कमाल के हैं। ऐसे में आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है जयसूर्या का टेस्ट करियर?
जयसूर्या ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 23.70 की औसत और 2.93 की इकॉनमी रेट से 50 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। जयसूर्या ने 7/52 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अपने टेस्ट करियर में 1 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने 1 टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 2 बार 10 विकेट झटके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ जयसूर्या ने किया है कमाल का प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2022 में खेली थी। इस सीरीज में जयसूर्या ने शानदार गेंदबाजी की थी। 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 24.35 की औसत और 2.51 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट झटके थे। उन्होंने 5/82 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 2 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के ही कारण ही श्रीलंका वह सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था।
डेब्यू टेस्ट में ही जयसूर्या ने किया था कमाल
जयसूर्या श्रीलंका की ओर से अपने टेस्ट डेब्यू में दूसरे सबसे बेहतर प्रदर्शन (6/118) करने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में उनसे बेहतर सिर्फ प्रवीण जयविक्रमा (6/92) हैं, जिन्होंने 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट झटके थे। जयसूर्या उन 3 श्रीलंकाई गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में 6 विकेट हासिल किए हैं। उनके और जयविक्रमा के अलावा उपुल चंदना ने डेब्यू टेस्ट में 6 विकेट झटके थे।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 350 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं जयसूर्या
कोलंबो क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए जयसूर्या ने 2012 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 85 फर्स्ट क्लास मैचों में 25.09 की औसत से 362 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक पारी में 21 बार 5 या उससे अधिक विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। अगर पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जितनी है तो उन्हें इस गेंदबाज से पार पाना होगा।