भारत बनाम श्रीलंका: एशिया कप में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज
एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके साथ ही सिराज एशिया कप क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले दूसरे और 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले अजंता मेंडिस ने 2008 में भारत के खिलाफ कराची में 13 रन देकर 6 विकेट झटके थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई।
एशिया कप के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
7 अप्रैल, 1995 को पाकिस्तान के आकिब जावेद ने भारत के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। 31 अक्टूबर, 1988 को पाकिस्तान के अरशद अयूब ने भारत के खिलाफ 21 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे। श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 26 जून, 2008 को UAE के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 सफलताएं प्राप्त की थीं।
एशिया कप में सिराज का प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टूर्नामेंट का तीसरा मैच बेनतीजा रहा था। नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ सिराज ने 3 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के चौथे मैच में सिराज ने 5 ओवर गेंदबाज की थी और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। सुपर-4 के चौथे मैच में श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने 5 ओवर में 1 विकेट लिया था। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच में सिराज को आराम दिया गया था।