बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में लगातार छठे मैच में 50 से अधिक का स्कोर बनाया
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया है।
यह उनका वनडे क्रिकेट में लगातार छठा 50 से अधिक का स्कोर है।
उन्होंने आज कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने 93 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर अपने वनडे करियर का 19वां अर्धशतक लगाया।
इस बीच बाबर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा बाबर का पिछली छह वनडे पारियों में प्रदर्शन
इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर ने 57, 114 और 105* के स्कोर बनाए थे।
उन्होंने मौजूदा सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक (103) लगाया जबकि आज 77 रन बनाए।
इन पांच पारियों से पहले उन्होंने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 158 रन बनाए थे।
बाबर की आखिरी छह वनडे पारियां के स्कोर क्रमशः 77, 103, 105*, 114, 57, 158 रहे हैं।
विश्व रिकॉर्ड
तीनों प्रारूपों को मिलाकर लगातार नौ पारियों में बाबर ने बनाए 50+ स्कोर
इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बाबर ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 196 और तीसरे टेस्ट में 67 व 55 के स्कोर किए। इकलौते टी-20 में उन्होंने 66* रन बनाए थे।
वह विश्व के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने नौ अंतरराष्ट्रीय पारियों में 50 से अधिक के स्कोर बनाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की आखिरी नौ पारियों में उनके स्कोर क्रमशः 77, 103, 66*, 105*, 114, 57, 55, 67 और 196 हैं।
रिकॉर्ड्स
पहले वनडे में बाबर ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
पहले वनडे मैच में बाबर कप्तान के रूप में वनडे प्रारूप में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
उन्होंने विराट कोहली (17 पारियों) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 13 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।
बाबर वनडे मैचों में दो मौकों पर लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसके अलावा पाकिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने पांच पारियों के क्रम में चार शतक लगाए हों।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मौजूदा ICC विश्व कप सुपर लीग में बाबर 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने 90.16 की औसत से 1,082 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने वनडे करियर में अब तक 4,441 रन बना लिए हैं।