
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले छह पाकिस्तानी खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम के छह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमित खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है।
गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टि की है। हालांकि, खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए गए हैं।
बता दें कि पाकिस्तान और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। सीरीज की शुरुआत 18 दिसंबर को पहले टी-20 मैच से हो जाएगी।
बयान
दो संक्रमित खिलाड़ियों में पहले से दिख रहे थे लक्षण
पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी और संबंधित स्टाफ सहित 53 सदस्यीय दल का 24 नवंबर को कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके परिणाम में ये छह खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए कहा, "संक्रमित पाए गए इन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी के अंदर जो लक्षण पाए गए हैं, वह पहले से ही मौजूद थे, जबकि चार अन्य खिलाड़ी हाल में ही संक्रमित हुए हैं।"
रोक
प्रैक्टिस की छूट पर लगी लगा
पाकिस्तान टीम को आइसोलेशन के दौरान मिली प्रैक्टिस की छूट पर भी रोक लगा दी गई है।
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान दल मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंचा था। COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार वे 14 दिन की क्वारंटाइन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
इस दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान ने बाबर को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया था। जबकि लिमिटेड ओवर्स में वह टीम की कमान पहले से ही संभाल रहे हैं।
जानकारी
फखर जमान में दिखे थे कोरोना के लक्षण
इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होने से ठीक पहले फखर जमान में कोरोना के कुछ लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर आगामी दौरे से बाहर कर दिया गया था।
टीम
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम
न्यूजीलैंड दौरे के लिए 34 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), आबिद अली, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, जीशान मलिक, अजहर अली, दानिश अजीज, फवाद आलम, हैदर अली, हारिस सोहेल, हुसैन तलत, इमरान बट, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, रोहेल नजीर, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, उस्मान कादिर, यासिर शाह, जफर गोहर, अहमद बट, फहीम अशरफ, हारिस रौफ, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सोहेल खान और वहाब रियाज।
जानकारी
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टी-20: 18 दिसंबर (ईडन पार्क), दूसरा टी-20: 20 दिसंबर (सेडन पार्क), तीसरा टी-20: 22 दिसंबर (नेपिएर), पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर (बे ओवल), दूसरा टेस्ट: 03-07 जनवरी (हेग्ले ओवल)।