आयरलैंड बनाम भारत: पहली बार 6 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरी भारतीय टीम
डबलिन के 'द विलेज' मैदान पर आयरलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया। भारत ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में अनूठा प्रयोग किया। भारतीय टीम पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरी है।
5 दाएं हाथ के खिलाड़ी भी मौजूद
आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम की प्लेइंग इलेवन में आज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह के रूप में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं। इनके अलावा रुतुराज गायकवाड़, विकेटकीपर संजू सैमसन , प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के रूप में 5 दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। टीम की कमान तेज गेंदबाज बुमराह संभाल रहे हैं।
यशस्वी और तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर किया था डेब्यू
यशस्वी ने 8 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 3 मैच में 90 रन बनाए हैं। तिलक ने 3 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने 5 मुकाबलों में 1 अर्धशतक की बदौलत 173 रन बनाए हैं। रिंकू को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने 14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे।