Page Loader
आयरलैंड दौरे पर सितांशु कोटक होंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच, राहुल द्रविड़ को आराम
आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 18 अगस्त को खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@hardikpandya7)

आयरलैंड दौरे पर सितांशु कोटक होंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच, राहुल द्रविड़ को आराम

Aug 12, 2023
04:37 pm

क्या है खबर?

भारत-A के मुख्य कोच और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे। घरेलू क्रिकेट में कोचिंग का अच्छा खास अनुभव रखने वाले कोटक आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ के खिलाफ टी-20 सीरीज में सहयोगी स्टाफ का नेतृत्व करेंगे। सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज कोटक पिछले कुछ वर्षों से भारत-A टीम के मुख्य कोच हैं।

आराम

राहुल द्रविड़ को आराम

इससे पहले संभावना जताई गई थी कि राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लक्ष्मण इन दिनों बेंगलुरु में चल रहे इमर्जिंग कैंप की देखरेख के लिए वहीं रुकेंगे। भारतीय टीम के मुख्य कोच द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया सीरीज और फिर वनडे विश्व कप 2023 के व्यस्त कार्यक्रम के कारण आयरलैंड सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

कप्तान

जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा। सभी मैच मालाहाइड क्रिकेट क्लब डबलिन पर ही खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। तेज गेंदबाज चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय 25 सितंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।