आयरलैंड दौरे पर सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के ठीक बाद भारतीय टीम को आयरलैंड का दौरा करना है, जिसमें वीवीएस लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच होंगे। इस बीच खबर ये है कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के कोच सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली आयरलैंड दौरे पर सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज से ही कार्यभार संभालेगा नया सपोर्ट स्टाफ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी ने बताया कि बाली, बहुतुले और कोटक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस समय खेली जा रही टी-20 सीरीज से ही भारतीय टीम के साथ काम करेंगे। PTI ने BCCI के एक अधिकारी के हवाले से कहा, "इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर सपोर्ट स्टाफ के जाने के बाद, बाली, बाहुतुले और कोटक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट और बेंगलुरु में शेष टी-20 के लिए कार्यभार संभालेंगे।"
बल्लेबाजी कोच होंगे कोटक, बहुतुले होंगे गेंदबाजी कोच
कोटक पहले इंडिया-A के कोचिंग सेटअप का हिस्सा रहे हैं, वह आयरलैंड के दौरे में भारत के बल्लेबाजी कोच होंगे। दूसरी तरफ बहुतुले और बाली क्रमशः गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें ये दोनों इस साल कैरेबियाई द्वीप समूह में हुए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के सहायक स्टाफ का भी हिस्सा थे और भारत यश ढुल की कप्तानी में विश्व विजेता बना था।
राहुल द्रविड़ पहले ही इंग्लैंड रवाना होंगे
भारत को इंग्लैंड में इकलौता टेस्ट खेलना है, जो पिछले साल कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव के बीच स्थगित हुआ था। मुख्य कोच द्रविड़ समेत भारतीय टेस्ट टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के इसी हफ्ते इंग्लैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है। ऐसे में आयरलैंड दौरे में NCA प्रमुख लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच होंगे। बता दें अभी आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा होना बाकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल भी ऐसी ही परिस्थिति सामने आई थी जब टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में थे और श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेल रही भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ कोच के रूप में गए थे।
ऐसा है आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
भारतीय टीम जून के अंत में आयरलैंड दौरे पर जाएगी जहां दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 26 जून और दूसरा 28 जून को खेला जाना है। वहीं 01 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद भारत को इंग्लैंड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। 07 जुलाई को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद 09 और 10 जुलाई को अन्य दो मैच खेले जाएंगे।
इंग्लैंड में इकलौते टेस्ट के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।