
इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच पद से राहुल द्रविड़ की छुट्टी, जानिए किसने किया रिप्लेस
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अब भारतीय अंडर-19 और इंडिया-ए के कोच नहीं रहेंगे।
द्रविड़ की जगह सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान सीतांशु कोटक को इंडिया-ए और पूर्व भारतीय खिलाड़ी पारस महाम्ब्रे को अंडर-19 टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।
हालांकि, द्रविड़ इन दोनों नए कोच के साथ मिलकर इंडिया-ए और अंडर-19 टीम का रोडमैप तैयार करेंगे।
बता दें कि द्रविड़ को इसी साल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया था।
रिपोर्ट
कुछ वक्त के लिए ही महाम्ब्रे और कोटक को दी गई है ये जिम्मेदारी
ICC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीतांशु कोटक और पारस महाम्ब्रे को कुछ वक्त के लिए ही इंडिया-ए और अंडर-19 टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
BCCI के एक अधिकारी ने कहा, "इन नियु्तियों पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की जाएगी क्योंकि ये सभी लोग एनसीए के कर्मचारी हैं और यह एक आंतरिक बदलाव है।"
उन्होंने आगे कहा कि द्रविड़ को अब NCA में ज्यादा वक्त देने की जरूरत पड़ेगी। इसीलिए यह बदलाव किए गए हैं।
कोचिंग स्टाफ
ऋषिकेश कानिटकर और अभय शर्मा के साथ काम करेंगे महाम्ब्रे
बता दें कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज़ महाम्ब्रे सितंबर में कोलंबो में होने वाले एशिया कप में अंडर-19 टीम के मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच होंगे।
साथ ही वह भारत के पूर्व खिलाड़ी ऋषिकेश कानिटकर और अभय शर्मा के साथ काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश कानिटकर को अंडर-19 टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। वहीं अभय शर्मा अंडर-19 टीम के फील्डिंग कोच के पद पर नियुक्त हुए हैं।
इंडिया-ए टीम
रमेश पोवार के साथ काम करेंगे कोटक
गौरतलब है कि सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान सीतांशु कोटक इंडिया-ए के मुख्य कोच और बल्लेबाजी कोच की भूमिका अदा करेंगे।
साथ ही कोट पूर्व भारतीय महिला टीम के कोच रमेश पोवार के साथ काम करेंगे।
बता दें कि रमेश पोवार को इंडिया-ए टीम का गेंदबाजी और फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल द्रविड़ को 2015 में इंडिया-ए और अंडर-19 टीम का मुख्य कोच बनाया गया था।
परिचय
जानिए कौन हैं सीतांशु कोटक और पारस म्हाम्ब्रे
19 अक्टूबर, 1972 को गुजरात के राजकोट में जन्में सीतांशु कोटक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ हजार से ज्यादा रन और 70 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट ए मैचों में कोटक के नाम 3,083 रन और 54 विकेट हैं।
वहीं 20 जून, 1972 को मुंबई में जन्में पारस महाम्ब्रे ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 91 मैचों में महाम्ब्रे के नाम 1,665 रन और 284 विकेट हैं।