IPL 2020: RCB ने KKR को दी करारी मात, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हरा दिया है। सीजन की सातवीं जीत हासिल करके RCB ने मजबूती के साथ प्ले-ऑफ की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की शुरुआत काफी खराब रही और उन्होंने पूरे ओवर खेलकर 84/8 का ही स्कोर बनाया। स्कोर का पीछा करते हुए RCB ने आराम से मैच जीत लिया। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
IPL में दो मेडन ओवर्स फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने सिराज
मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लिए और कोई रन नहीं दिया। इसके बाद सिराज ने अपने अगले ओवर में भी बिना कोई रन दिए एक और विकेट लिया। इसके साथ ही एक मैच में दो मेडन ओवर्स फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने। सिराज ने अपने चार ओवर्स में केवल आठ रन खर्च किए और तीन विकेट हासिल किए।
पहली बार किसी टीम ने फेंके चार मेडन ओवर
सिराज के अलावा क्रिस मॉरिस और वाशिंग्टन सुंदर ने भी 1-1 मेडन ओवर फेंका। RCB के गेंदबाजों ने चार मेडन ओवर फेंके और इससे पहले किसी टीम की तरफ से दो से अधिक मेडन ओवर नहीं पड़े हैं।
पूरे 20 ओवर खेलने के बाद KKR ने बनाया लीग का सबसे कम स्कोर
KKR ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए जो पूरे ओवर्स खेलने के बाद IPL में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए थे। KXIP 2015 में भी CSK के खिलाफ नौ विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी थी।
KKR ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
KKR ने पावरप्ले में चार विकेट खोकर केवल 17 रन बनाए जो उनका IPL में पावरप्ले का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 21 रन बनाए थे। KKR के 50 रन 15 ओवर्स में पूरे हुए जो IPL इतिहास में किसी टीम द्वारा 50 रन बनाने के लिए सबसे अधिक ओवर हैं। इससे पहले 2009 में KXIP ने 13.1 ओवर्स लिए थे।
इस तरह RCB ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR ने तीन रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इयोन मोर्गन (30) के अथक प्रयासों के बावजूद टीम 84 रन ही बना सकी। RCB के लिए मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में दो मेडन सहित आठ रन खर्च करके सबसे अधिक तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए RCB को देवदत्त पड़िकल (25) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और टीम ने 13.3 ओवर्स में मैच जीत लिया।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची RCB
10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ RCB के पास 14 अंक हैं और फिलहाल वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने भी 10 में से सात मैच जीते हैं, लेकिन रन रेट में फर्क के कारण वे पहले स्थान पर हैं। 10वें मैच में पांचवीं हार झेलने वाली KKR ने 10 अंक हासिल किए हैं और चौथे स्थान पर मौजूद हैं।