कुंबले के बाद अब इस भारतीय गेंदबाज़ ने भी लिए एक पारी में 10 विकेट
कर्नल सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में पुदुच्चेरी के सिदक सिंह ने मणिपुर के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। सिदक सिंह ने 17.5 ओवरों में 7 मेडन के साथ 31 रन देकर 10 विकेट लिए और मणिपुर की टीम को सिर्फ 71 रन पर ऑल आउट कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए साल 1999 में अनिल कुंबले ने फिरोज़शाह कोटला में पूरी पाकिस्तान टीम को अकेले आउट कर 10 विकेट लिए थे।
इससे पहले भी घरेलू क्रिकेट में हो चुका है ऐसा कारनामा
सिदक सिंह से पहले लेजेंड्री स्पिनर सुभाष गुप्ते ने 1954 में पाकिस्तान सर्विसेज की टीम के खिलाफ 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे। वहीं लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर पीएम चैटर्जी ने 1956-57 में और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने 1985-86 में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। अनिल कुंबले के दो साल बाद इंडियन फास्ट बॉलर देबाशीष मोहंती ने भी दिलीप ट्रॉफी में 46 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे।
मुंबई के लिए खेलते हुए सिदक पर लगा था बैन
2015 में अंडर-15 खिलाड़ी रहे सिदक को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया था। उस वक्त सिदक मुंबई के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी थे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर 14 साल की उम्र में मुंबई के लिए खेले थे। उसी बीच बीसीसीआई ने सिदक को संदिग्ध एक्शन के चलते बैन कर दिया था। लेकिन अब क्लीन चिट मिलने के बाद सिदक ने पुदुच्चेरी के लिए खेलना शुरू किया और ज़बरदस्त वापसी की है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ दो गेंदबाज़ों ने एक पारी में लिए हैं 10 विकेट
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ फिरोज़शाह कोटला में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे। इससे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में एशेज सीरीज़ के चौथे टेस्ट में 53 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे।