LOADING...
शुक्रि कॉनराड बने हर प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
शुक्रि कॉनराड दक्षिण अफ्रीका के नए मुख्य कोच होंगे (तस्वीर: एक्स/@SABC_Sport)

शुक्रि कॉनराड बने हर प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच

May 09, 2025
04:53 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच शुक्रि कॉनराड को अब एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह वनडे और टी-20 क्रिकेट में भी टीम के मुख्य कोच होंगे। उनका यह नया कार्यकाल साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक रहेगा। यह बड़ा फैसला अप्रैल में रॉब वॉल्टर के इस्तीफे के बाद लिया गया है। अब दक्षिण अफ्रीका ने पहले जैसी अलग-अलग प्रारूप के लिए कोच रखने की व्यवस्था खत्म कर दी है।

चयन

चयन प्रणाली भी बदली जाएगी 

पहले टीम चयन की जिम्मेदारी सिर्फ मुख्य कोच की होती थी, लेकिन अब यह प्रणाली बदली जा रही है। नए नियमों के तहत मुख्य कोच कॉनराड अब एक चयन संयोजक के साथ मिलकर टीम का चयन करेंगे। यह चयन संयोजक कौन होगा, इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इस पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तारीख 29 अप्रैल थी। CSA जल्द ही इसके लिए चयन की घोषणा करेगा।

बयान

कॉनराड ने क्या कहा?

कॉनराड पूरे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका की टीम की कोचिंग संभालकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने इसको लेकर कहा, "टेस्ट टीम को कोच करना मेरे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। आने वाले समय को लेकर मैं वाकई उत्साहित हूं। दक्षिण अफ्रीका के पास शानदार सफेद गेंद की टीम और प्रतिभा है। हमारे पास एक मजबूत आधार है, जिस पर आगे बढ़ा जा सकता है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम कुछ खास हासिल कर सकते हैं।"

सफर

कॉनराड के सफर पर एक नजर 

कॉनराड की कोचिंग यात्रा दक्षिण अफ्रीका के साथ साल 2022 में शुरू हुई, जब उन्होंने मार्क बाउचर के बाद सफेद और लाल गेंद की क्रिकेट दोनों पदों के लिए आवेदन किया। जनवरी 2023 में उन्होंने रॉब वॉल्टर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सीरीज के दौरान टीम की जिम्मेदारी संभाली। उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने वह सीरीज 2-1 से जीती और 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। यह उनकी बड़ी उपलब्धियों में से एक रही।