शुकरी कोनराड और रॉब वाल्टर बने दक्षिण अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम के कोच
क्या है खबर?
शुकरी कॉनराड और रॉब वाल्टर दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं।
यह जोड़ी मार्क बाउचर की जगह लेगी, जिन्होंने पिछले साल यह पद छोड़ दिया था। बाउचर के पास दक्षिण अफ्रीका के तीनों फॉर्मेट की टीमों का प्रभार था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) सोमवार (16 जनवरी) को कॉनराड और वाल्टर की नियुक्ति की घोषणा करेगा।
जानकारी
टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं कॉनराड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉनराड को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है, जबकि वाल्टर व्हाइट-बॉल क्रिकेट में टीम को कोचिंग देते नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय CSA को लेना है।
इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और वनडे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन होगा, ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड खिलाड़ियों की उचित तैयारी पर ध्यान देना चाहता है।
पिछली कुछ सीरीज में प्रोटियाज टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
लांस क्लूजनर
लांस क्लूजनर ने अंतिम समय पर वापस लिया आवेदन
यहां ध्यान देने वाले बात ये भी है कि पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने भी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम हेड कोच की भूमिका के लिए आवेदन किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह व्हाइट-बॉल फॉर्मेट्स में टीम को कोचिंग देना चाहते थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे कोच के रूप में पदभार संभालने वालों में सबसे आगे भी थे। हालांकि, बाद में उन्होंने टी-20 लीग पर फोकस करने की अपनी अर्जी वापस ले ली थी।
प्रयोग
एक दशक पहले इस प्रयोग को आजमा चुका है CSA
वैसे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में एक दशक पहले कुछ इसी तरह का प्रयोग किया गया था।
तब रसेल डोमिंगो टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम के प्रभारी थे। इसके अलावा वे तत्कालीन हेड गैरी कर्स्टन के सहायक भी थे। कर्स्टन तब वनडे और टेस्ट क्रिकेट में प्रोटियाज टीम के हेड कोच थे।
कुछ महीने बाद जब कर्स्टन ने अपना पद छोड़ दिया था, तो डोमिंगो ने दक्षिण अफ्रीका के ऑल-फॉर्मेट कोच के रूप में काम संभाला था।
जानकारी
इंग्लिश बोर्ड की नक्शे कदम पर CSA
पिछले कुछ वर्षों से काफी संख्या में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा रहे हैं। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए इंग्लैंड की तरह दक्षिण अफ्रीका ने भी अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच बनाने का निर्णय लिया है।
नियुक्ति
कॉनराड और वाल्डर की अंतरराष्ट्रीय टीम के हेड कोच के रूप में पहली नियुक्ति
खास बात ये है कि न तो कॉनराड और न ही वाल्टर ने इससे पहले एक पूर्ण-सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कोच का पद संभाला है।
हालांकि, दोनों के पास दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में कोचिंग का काफी अनुभव है।
कॉनराड ने लायंस और कोबरा के साथ चार फ्रेंचाइजी खिताब जीते। यहां तक कि उन्होंने पिछले साल अंडर-19 विश्व कप में प्रोटियाज टीम को कोचिंग भी दी थी।
वाल्टर ने टाइटन्स को कोचिंग देते हुए तीन ट्रॉफियां जिताई है।