शुभमन गिल बनाम ईशान किशन: वनडे क्रिकेट में दोनों के आंकड़ों की तुलना
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल को मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने 60 गेंद में 70 रन की पारी खेली।
दूसरी तरफ अपने आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को बेंच पर बैठाया गया है। किशन ने बांग्लादेश दौरे पर पिछले वनडे में 210 रन बनाए थे।
इस बीच गिल और किशन के वनडे क्रिकेट के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
ईशान किशन
किशन ने खेले हैं अब तक 10 वनडे
विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने जुलाई, 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 10 वनडे मैच की नौ पारियों में 53 की प्रभावशाली औसत और 111.97 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 210 के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।
वह विकेटकीपिंग करते हुए एक स्टम्पिंग और तीन कैच ले चुके हैं।
शुभमन गिल
गिल ने खेल लिए हैं 16 वनडे
युवा बल्लेबाज गिल ने जनवरी, 2019 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय खेला था। उन्होंने अब तक 16 वनडे में 58.23 की औसत और 100.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 757 रन अपने नाम किए हैं।
23 वर्षीय गिल अब तक वनडे में एक शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं।
उन्होंने अपने युवा करियर में अब तक 85 चौके और 11 छक्के लगा लिए हैं।
2022
दोनों खिलाड़ियों का 2022 में प्रदर्शन
दोनों बल्लेबाजों ने अपने ज्यादातर मैच पिछले साल खेले। गिल ने 2022 में 12 वनडे खेले, जिसमें 70.88 की औसत और 102.57 की स्ट्राइक रेट से 638 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए थे।
दूसरी तरफ ईशान किशन ने बीते साल में आठ वनडे खेले, जिसमें 59.57 की उम्दा औसत और 109.73 की स्ट्राइक रेट से 417 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए।
लिस्ट-A करियर
लिस्ट-A क्रिकेट में गिल का औसत रहा है बेहतर
झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले किशन ने अपने लिस्ट-A करियर में 87 मैच खेले हैं, जिसमें 38.79 की औसत और की 94.44 स्ट्राइक रेट से 3,026 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले गिल ने अब तक अपने लिस्ट-A करियर में 71 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 50 की औसत से 3,021 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सात शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
बतौर ओपनर दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े
किशन ने सिर्फ दो वनडे में ओपनिंग की है, जिसमें 142.51 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गिल ने अपने 12 वनडे में पारी की शुरुआत की है, जिसमें 64.22 की औसत से 578 रन बनाए हैं।
अनुभवी शिखर धवन भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में गिल और किशन के पास नियमित सलामी बल्लेबाज बनने का मौका हो सकता है।
किशन बाएं हाथ की बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग का विकल्प भी देते हैं।