वनडे विश्व कप: शुभमन गिल को हुआ डेंगू, अपने पहले मैच से हो सकते हैं बाहर
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इस मैच से पहले ही मेजबान टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
गुरुवार को अभ्यास के लिए नहीं आए थे गिल
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, गिल बीते गुरुवार (5 अक्टूबर) को नेट पर अभ्यास के लिए नहीं आए थे। डेंगू के संक्रमण की पुष्टि के बाद वह अब पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन या फिर केएल राहुल भारत की ओर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार को एक बार और टेस्ट के बाद गिल की उपलब्धता को लेकर फैसला किया जायेगा।
क्यों भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं गिल?
गिल इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह 1,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 2023 में 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 35 मैचों में 66.10 की औसत के साथ 1,917 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
गिल एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 या उससे अधिक वनडे रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बने थे। बता दें कि पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर 1 कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (1998 में 1,894 रन) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर राहुल और किशन का प्रदर्शन
राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज 23 वनडे खेले हैं, जिसमें 43.57 की औसत और 79.70 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 915 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 111 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए 7 वनडे खेले हैं, जिसमें 74.66 की औसत और 125.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 448 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 1 दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।