Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: शुभमन गिल पहले मैच में कर सकते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 
शुभमन गिल कर सकते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (फोटो: ट्विटर/@ShubmanGill)

भारत बनाम श्रीलंका: शुभमन गिल पहले मैच में कर सकते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 

Jan 02, 2023
11:56 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी (मंगलवार) से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल नहीं हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के साथ शुभमन गिल अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। गिल भारत के लिए 13 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं।

आंकड़े

IPL में बेहतरीन रहे हैं गिल के आंकड़े

गिल ने IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए 483 रन बनाए थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह IPL में 74 मुकाबले खेल चुके हैं और 1,900 रन बना चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे जो गुजरात की भी कप्तानी करते हैं। रोहित और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक ओपनिंग की जिम्मेदारी गिल को सौंप सकते हैं।