Page Loader
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ये बड़े रिकॉर्ड्स कर सकते हैं अपने नाम 
शुभमन गिल कमाल के फॉर्म में हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ये बड़े रिकॉर्ड्स कर सकते हैं अपने नाम 

Jul 09, 2025
12:47 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान शानदार शुरुआत कर चुके शुभमन गिल अब लॉर्ड्स टेस्ट में बल्ले से भी इतिहास रचने को तैयार हैं। पहले 2 टेस्ट में गिल का फॉर्म लाजवाब रहा है और अब तीसरे मुकाबले में उनके पास कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका है। युवा कप्तान की नजरें सीरीज में बढ़त के साथ-साथ व्यक्तिगत उपलब्धियों पर भी होंगी। ऐसे में आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।

#1

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका 

इस टेस्ट सीरीज में गिल ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 146.25 की उम्दा औसत के साथ 585 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। लॉर्डस टेस्ट में अगर गिल 18 रन और बना देते हैं तो इंग्लैंड में वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। उन्होंने वहां 2002 की टेस्ट सीरीज में 602 रन बनाए थे।

#2

सुनील गावस्कर को गिल छोड़ सकते हैं पीछे 

भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 4 टेस्ट की 8 पारियों में 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे। अगर लॉर्ड्स की दोनों पारियों को मिलाकर गिल के बल्ले से 190 रन निकलते हैं तो ये बड़ा रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर गावस्कर (732 रन) और यशस्वी जायसवाल (712) हैं।

#3

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान 

कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी गावस्कर के नाम है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978-79 टेस्ट सीरीज में 9 पारियों में 732 रन बना दिए थे। दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर 655 रन बनाए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में 148 रन बनाते ही गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

कप्तान

एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में गिल ने जड़ा था शतक 

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़कर खास सूची में जगह बनाई थी। वह ऐसे तीसरे कप्तान थे जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट में 2 शतक लगाए थे। इससे पहले यह कारनामा एलन मेलविल ने 1947 में (189 और नाबाद 104, नॉटिंघम) और इंजमाम-उल-हक ने 2005 में (109 और नाबाद 100, फैसलाबाद) किया था। गिल ने पहली पारी में शानदार 269 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए थे।