भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शुभमन गिल ने लगाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। गिल ने अपना अर्धशतक 90 गेंदों में पूरा किया जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वर्तमान सीरीज में यह गिल का पहला अर्धशतक है। कुल मिलाकर यह उनके करियर का पांचवां अर्धशतक है। गिल को पहले 2 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था और इंदौर में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया गिल ने तीसरा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल का यह तीसरा टेस्ट अर्धशतक है। इसी टीम के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 300 से अधिक रन बना चुके हैं। घरेलू टेस्ट में यह गिल का 14वीं पारी में तीसरा अर्धशतक है। घरेलू टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह 30 से कम की औसत से रन बना सके हैं। घर में 5 पारियों के बाद उनके बल्ले से अर्धशतक निकला है।