शुभमन गिल सिर्फ अहमदाबाद में बनाते हैं रन, देखिए चौंकाने वाले आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। पहले 3 टी-20 मुकाबलों में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को छोड़ दें तो शुभमन पूरी दुनिया में अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। उनके आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एकमात्र 50+ स्कोर अहमदाबाद में लगाया है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
9 टी-20 मुकाबले खेले और सिर्फ अहमदाबाद में बनाए रन
शुभमन ने अब तक 9 टी-20 मुकाबले खेले हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में उनकी 126 रन की पारी को छोड़ दें तो वह और 8 पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अन्य 8 पारियों में 6, 7, 3, 11, 7, 46, 5 और 7 के स्कोर बनाए हैं। 9 टी-20 मुकाबले में शुभमन 27.25 की औसत और 144.37 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भी शुभमन का वही हाल
टेस्ट क्रिकेट में भी शुभमन का प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वह 51.3 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं और अन्य सभी मैदानों पर उनका औसत घटकर 27.9 का हो जाता है। 9 मार्च, 2023 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शुभमन ने अहमदाबाद में 128 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 13, 18, 6, 10 और 29 के स्कोर बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में भी लय में नहीं हैं शुभमन
शुभमन ने वनडे क्रिकेट में आखिरी शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में लगाया था। इसके बाद वह 6 पारियां खेल चुके हैं और सिर्फ 1 मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की है और 85 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनका स्कोर 20, 0, 37, 7 और 34 का रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुभमन का प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में उम्मीद थी कि वह उसी फॉर्म को आगे ले जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा।
शुभमन के वनडे और टेस्ट के आंकड़े
शुभमन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 33 पारियों में उन्होंने 32.20 की औसत से 966 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 27 मुकाबले खेले हैं और 62.47 की औसत से 1,437 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 104.05 की रही है। 208 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।