शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 1,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है। इस सीरीज में केएल राहुल चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है शुभमन का टेस्ट करियर?
शुभमन ने अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर, 2020 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.89 की औसत से 921 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। गिल के बल्ले से 108 चौके और 13 छक्के निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 128 रन है। शुभमन अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 79 रन बना लेते हैं तो उनके 1,000 टेस्ट रन पूरे हो जाएंगे।
शुभमन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेला कोई टेस्ट
शुभमन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेले हैं। उनका सबसे शानदार रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है। उन्होंने उसके खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 11 पारियों में 44.40 की औसत से 444 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है।
WTC के दूसरे चक्र में शुभमन ने खेले थे 7 टेस्ट मैच
शुभमन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र में 7 टेस्ट खेले थे। इस दौरान उन्होंने 36.61 की औसत से 476 रन बनाए थे। 128 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाए। उन्होंने 59.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 50 चौकों के साथ 8 शानदार छक्के भी लगाए थे। हालांकि, फाइनल मुकाबले में शुभमन ने 13 और 18 के स्कोर ही बना पाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे खेल चुके हैं शुभमन
शुभमन ने भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं, लेकिन उन्होंने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 102.50 की शानदार औसत के साथ 205 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 98 रन रहा है। उन्होंने 102.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वह 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। टेस्ट के बाद होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।