शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बताया वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 में क्यों नहीं बने रन
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शनिवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से और 163.83 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए। सीरीज के पहले 3 टी-20 मुकाबलों में गिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने पहले टी-20 में 3 रन, दूसरे में 7 रन और तीसरे में 6 रन बनाए थे। अर्शदीप सिंह से बातचीत में उन्होंने अपनी फॉर्म पर चुप्पी तोड़ी।
विकेट बेहतर था, मुझे अच्छी शुरुआत मिली- गिल
गिल ने कहा, "पहले 3 मैचों में मैं 10 रन भी नहीं बना सका। कल विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए फायदा उठाना चाहता था। फिर जब मुझे अच्छी शुरुआत मिली, तो हम इसे खत्म करना चाहते थे। टी-20 प्रारूप ऐसा ही है। जब आपके पास 3-4 मैच होते हैं जहां एक अच्छा शॉट फील्डर द्वारा पकड़ लिया जाता है और आपकी नजर तेजी से रन बनाने पर होती है, तो आपके पास ज्यादा सोचने का समय नहीं होता है।"
मैंने कोई गलती नहीं की- गिल
गिल ने कहा, "अपने मूल सिद्धांतों पर जाना महत्वपूर्ण है। आप बस यह देखें कि जब आप लगातार रन बना रहे थे तो आपका पैटर्न क्या था। आपको यह पहचानना होगा कि क्या आप कोई गलती कर रहे हैं। मुझे लगा कि मैं तीनों मैचों में से किसी में भी गलती नहीं कर रहा, लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका।" गिल ने 10 टी-20 पारियों में उन्होंने 32.78 की औसत से 295 रन बनाए हैं।