शुभमन गिल ने तोड़ा बाबर का रिकॉर्ड, 26 वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
केंसिंग्टन ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिल अब 26 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा (1,352) रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर बाबर (1,322) हैं।
गिल ने वनडे में लगाए 5 अर्धशतक और 4 शतक
वनडे की 26 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की सूची में जोनाथन ट्रॉट (1,303), फखर जमान (1,275) और रासी वैन डर डुसेन (1,267) शामिल हैं। गिल ने 31 जनवरी, 2019 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैमिल्टन में वनडे डेब्यू किया था। एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 5 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। 18 जनवरी, 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरदाबाद में उन्होंने 208 रन की पारी खेली थी। यह वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर है।