
श्रेयस अय्यर की BCCI के केंद्रीय अनुबंध में होगी वापसी, ईशान किशन की स्थिति अस्पष्ट- रिपोर्ट
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) की घोषणा की थी।
अब जल्द ही बोर्ड पुरुष टीम के अनुबंध की भी घोषणा करने वाला है।
इस बीच खबर है कि श्रेयस अय्यर की एक बार फिर से अनुबंध में वापसी हो जाएगी।
आगामी 29 मार्च को BCCI के सचिव देवजीत सैकिया, टीम के चयनकर्ता अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर इस पर चर्चा कर सकते हैं।
रिपोर्ट
अय्यर की अनुबंध में वापसी तय, किशन की स्थिति स्पष्ट नहीं
भारतीय टीम से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "अय्यर फिर से अनुबंध हासिल करने वाले हैं और वह भी शीर्ष श्रेणी में। वहीं, ईशान किशन के लिए अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, और उनकी अनुबंध में वापसी पर कोई पक्का निर्णय नहीं लिया गया है।"
बता दें कि अय्यर और किशन पिछले साल BCCI के केंद्रीय अनुबंध (2023-24) से बाहर किए गए थे।
अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी में खूब चला था अय्यर का बल्ला
अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में संकटमोचक बनकर उभरे थे।
उन्होंने ICC की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दबाव भरी परिस्थितियों में अविश्वसनीय बल्लेबाजी की। उन्होंने फाइनल में 62 गेंदों पर 48 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी।
अय्यर इस संस्करण में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 5 पारियों में 48.60 की औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किए थे।
शीर्ष श्रेणी
शीर्ष श्रेणी में ये भारतीय खिलाड़ी रहेंगे
ऐसी उम्मीद है कि भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा A+ श्रेणी में बरकरार रहेंगे। उनके साथ-साथ विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इस श्रेणी में रह सकते हैं।
ये चारों खिलाड़ी पिछले अनुंबध में भी A+ श्रेणी में ही मौजूद हैं।
बता दें कि बुमराह को छोड़कर तीनों प्रमुख खिलाड़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह चुके हैं और वनडे व टेस्ट प्रारूप में टीम के प्रमुख सदस्य हैं।
अनुबंध
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है पहली बार अनुबंध
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार BCCI का अनुबंध मिल सकता है।
बता दें कि चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए थे।
वहीं, नितीश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अब ग्रेड-B से तरक्की के साथ ग्रेड-A का अनुबंध मिल सकता है।