Page Loader
रोहित ने बताया, यह खिलाड़ी आने वाले सालों में लगातार नंबर-4 पर खेलेगा

रोहित ने बताया, यह खिलाड़ी आने वाले सालों में लगातार नंबर-4 पर खेलेगा

लेखन Neeraj Pandey
Jan 07, 2020
03:35 pm

क्या है खबर?

लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल आराम कर रहे हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में आराम करने का फैसला किया था, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलेंगे। भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पोजीशन पर स्थाई विकल्प की तलाश कर रही है और रोहित शर्मा ने एक युवा खिलाड़ी को इस पोजीशन पर लंबे समय तक खेलने के लिए बैक किया है।

बयान

नंबर-4 को अपना स्थाई स्थान बना सकते हैं अय्यर- रोहित

रोहित को लगता है कि युवा श्रेयस अय्यर ने नंबर-4 पर खेला है और वह काफी कॉन्फिडेंट लगे हैं। उन्होंने ने यह भी कहा कि श्रेयस के पास इस स्थान को अपना करने की क्षमता है। हिटमैन ने कहा, "श्रेयस को पता है कि आने वाले कुल सालों तक नंबर-4 पर खेलेंगे। अब वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपने प्लान को अच्छी तरीके से अमल में ला सकते हैं।"

ICC ट्रॉफी

अनुभव हासिल करने के बाद युवा खिलाड़ी दिलाएंगे ICC ट्रॉफी- रोहित

भारत ने 2013 में अपना आखिरी ICC ट्रॉफी जीता था और रोहित को लगता है कि फिलहाल उस पर बात नहीं की जानी चाहिए। उन्हें लगता है कि युवा खिलाड़ी जब अनुभव हासिल कर लेंगे तो वे ICC ट्रॉफी पर निशाना साधेंगे। रोहित ने कहा, "समस्या यह है कि श्रेयस, राहुल, पंत और शिवम ने एक साथ टीम के रूप में ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, अब वे साथ में ज़्यादा खेलेंगे और अनुभव हासिल करेंगे।"

प्रदर्शन

नंबर-4 पर ऐसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन

2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अय्यर अब तक 12 वनडे और 15 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टी-20 में चार बार नंबर-4 पर खेलने वाले अय्यर ने एक अर्धशतक की मदद से 114 रन बनाए हैं। इसी पोजीशन पर उनका औसत सबसे बढ़िया 38 का रहा है। वनडे में तीन बार नंबर-4 पर खेलने वाले अय्यर ने 43 की औसत से 130 रन बनाए हैं जिसमेें एक अर्धशतक शामिल हैं।

प्रयोग

नंबर-4 के लिए लंबे समय से हो रहा है प्रयोग

भारतीय टीम ने पिछले साल नंबर-4 पोजीशन के लिए काफी ज़्यादा प्रयोग किए थे और इसका खामियाजा उन्हें विश्व कप 2019 की सेमीफाइनल हार के रूप में भुगतना पड़ा था। 2019 में अंबाती रायडू, केएल राहुल और विजय शंकर को नंबर-4 पर उतारा गया। विश्व कप 2019 से बाहर होने के बाद अय्यर को इस पोजीशन पर मौका दिया गया और उसके बाद से वह इसके लिए सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभरे हैं।