IPL: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को बनाया अपनी टीम का कप्तान
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया है।
अय्यर अपनी IPL टीम के साथी खिलाडियों यूजवेंद्र चहल और शशांक सिंह के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में पहुंचे थे जहां कप्तान के नाम का ऐलान किया गया।
बता दें कि अय्यर इससे पहले अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को खिताब जितवा चुके हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Hoga entertainment ka level up, jab Bigg Boss mein aayenge yeh special guests. 😍
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss18, aaj se Mon-Fri raat 10:30 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18#YuziChahal #ShreyasIyer #ShashankSingh pic.twitter.com/392KcQH8hf
कप्तानी
दिल्ली की कप्तानी भी कर चुके हैं अय्यर
अय्यर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक से अधिक टीमों को IPL के फाइनल में पहुंचाया है।
पिछले IPL में KKR को खिताब जिताने से पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का हिस्सा थे।
2020 में अय्यर के नेतृत्व में DC अपने पहले IPL फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, टीम को मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों फाइनल हार मिली थी। दिल्ली 156 रन के स्कोर का बचाव करने में विफल रही थी।
नीलामी
26.75 करोड़ रुपये में PBKS ने अय्यर को खरीदा था
IPL 2025 की नीलामी में अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में PBKS ने खरीदा था।
वह IPL के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।
अय्यर से ज्यादा पैसे सिर्फ ऋषभ पंत को मिले थे, जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अपने IPL करियर में उन्होंने 115 मुकाबले खेले, जिसमें 32.24 की औसत से 3,127 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 127.48 की रही है।
बयान
अय्यर ने टीम प्रबंधन का किया धन्यवाद
PKBS का कप्तान बनने पर अय्यर ने पंजाब किंग्स टीम प्रबंधन को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
अय्यर इससे पहले DC में रिकी पोंटिंग के साथ काम कर चुके हैं।
अय्यर ने अपनी टीम की भी प्रशंसा की और इसे क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का एक मजबूत मिश्रण बताया।
ट्विटर पोस्ट
अय्यर बने पंजाब के कप्तान
𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬 𝐈𝐲𝐞𝐫 ➡️ 𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐡𝐨𝐬𝐞𝐧 𝐨𝐧𝐞! ©️♥️#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/EFxxWYc44b
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025