Page Loader
IPL 2021: लीग का हिस्सा होंगे अय्यर, टीम मैनेजमेंट करेगा कप्तानी पर फैसला
DC के लिए खेलते दिखेंगे अय्यर

IPL 2021: लीग का हिस्सा होंगे अय्यर, टीम मैनेजमेंट करेगा कप्तानी पर फैसला

लेखन Neeraj Pandey
Jul 05, 2021
05:43 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेले जाएंगे। इन मैचों में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण लीग से बाहर हुए थे। हालांकि, लीग स्थगित होने और अब दोबारा शुरु हो रहे होने की स्थिति में अय्यर DC के लिए खेलते दिखेंगे। अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था।

बयान

IPL के लिए उपलब्ध रहूंगा- अय्यर

News 18 के मुताबिक अय्यर ने द ग्रेड क्रिकेटर्स यूट्यूब चैनल पर कहा कि उनके हिसाब से कंधे के जख्म भर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, "अब शक्ति और दूरी हासिल करने का आखिरी चरण बचा है। ट्रेनिंग लगातार जारी है और इसे हासिल करने में शायद एक महीने का समय लगेगा। इसके अलावा मुझे लगता है कि मैं IPL के लिए मौजूद रहूंगा। मेरा लक्ष्य है कि मैं दिल्ली के साथ खिताब जीतूं।"

बयान

कप्तानी का निर्णय मालिकों को लेना होगा- अय्यर

अय्यर ने आगे कहा, "मुझे कप्तानी के बारे में कुछ नहीं पता है और इसका निर्णय मालिकों के हाथ में हैं। टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और हम टॉप पर हैं। यही चीज मेरे लिए सबसे अहम है।"

चोट

मार्च में लगी थी अय्यर को चोट

मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज के दौरान कंधे में लगी चोट के बाद अय्यर ने 08 अप्रैल को कंधे की सर्जरी कराई थी और इसी कारण वह IPL के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। कोरोना के कारण सीजन को बीच में ही रोक देने के बाद अब अय्यर लीग के आधे हिस्से में भाग लेने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

प्रदर्शन

इस सीजन ऐसा रहा है DC का प्रदर्शन

पंत की कप्तानी में DC ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और आठ में से छह मैच जीतकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। DC के ओपनर शिखर धवन ने आठ मैचों में सबसे अधिक 380 रन बनाए हैं। धवन अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। आवेश खान ने DC के लिए आठ मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं और लीग में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।