
श्रेयस अय्यर ने पास किया फिटनेट टेस्ट, दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुडेंगे
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 17 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
इस बात की जानकारी BCCI ने दी है।
उन्होंने बयान जारी करते हुए बताया, "अय्यर ने बैक इंजरी के बाद रिहैब पूरा कर लिया है और उन्हें BCCI की मेडिकल टीम ने फिट घोषित किया है। वह दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ेंगे।"
टीम
राहुल के ऊपर बढ़ेगा दबाव
पहला टेस्ट जीतने वाली भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है, लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
शुभमन गिल के साथ अब अय्यर भी टीम का हिस्सा होंगे तो दोनों की ओर से राहुल की जगह पर खतरा जरूर पैदा होगा।
अय्यर का प्रदर्शन तीनों फॉर्मेट में शानदार रहा है और यदि वह चोटिल नहीं हुए होते तो टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी।