न्यूजीलैंड बनाम भारत, पहला वनडे: श्रेयस अय्यर ने लगाया वनडे क्रिकेट का अपना पहला शतक

न्यूजीलैंड और भारत के बीच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट का अपना पहला शतक लगाया। अय्यर की इस शतकीय पारी की बदलौत भारत ने मैच में अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है। अय्यर ने 107 गेंदो में 11 चौके और एक छक्के की बदौलत 103 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ ही अय्यर ने वनडे टीम में भी चार नंबर पर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
वनडे में भारत के लिए चार नंबर पर खेलते हुए अय्यर (103) से पहले 2018 में अंबाती रायडू ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शतक लगाया था। वहीं, 2015 के बाद से चार नंबर पर शतक लगाने वाले अय्यर चौथे भारतीय बल्लेबाज़ हैं। विदेशी सरज़मीन पर भारत के लिए चार नंबर पर खेलते हुए आखिरी शतक मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में सिडनी वनडे में लगाया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में अय्यर ने 51.00 की औसत और 131.90 के स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए थे। अय्यर सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ रहे थे।
अय्यर के दमदार शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का यह दूसरा सर्वाधिक टीम टोटल है। इसके साथ ही अय्यर (103) ने पहले तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली (51) के साथ 102 रनों का साझेदारी की। इसके बाद अय्यर ने केएल राहुल (88*) के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी भी की।
2017 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के साथ वनडे करियर में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए। अय्यर के नाम अब 16 वनडे मैचों में 48.77 की औसत से 634 रन हो गए हैं। इस दौरान अय्यर का स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा का रहा है। टी-20 इंटरनेशनल के 21 मैचों में अय्यर के नाम दो अर्धशतकों की मदद से 417 रन हैं।
वनडे में चार नंबर का स्थान बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह एक ऐसी पोज़ीशन होती है जिसके चारों ओर पूरी पारी घूमती है। इस पोज़ीशन पर खेलने वाला बल्लेबाज़ हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम होना चाहिए। इसलिए हमारा मानना है कि अय्यर चार नंबर के परफेक्ट बल्लेबाज़ हैं, क्योंकि वह जल्द विकेट गिर जाने की स्थिति में संयम से भी खेल सकते हैं। वहीं, अच्छी शुरुआत के बाद अंत में तेज़ी से भी रन बना सकते हैं।